बीजापुर के जंगलों में नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर – पखांजूर में दो नक्सली हथियारों के साथ गिरफ्तार

बीजापुर |बीजापुर जिले से एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। घने जंगलों में स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। मौके से उसका शव और हथियार बरामद किए गए हैं।

यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं और मुठभेड़ की स्थिति अब भी बनी हुई है।

पखांजूर में बड़ी सफलता: दो नक्सली हथियारों सहित गिरफ्तार

इधर, कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र से भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ की 47वीं और 40वीं बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में कांकेर-नारायणपुर की सरहद पर स्थित मीनड़ी के जंगल से दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान लखमू पददा और सुकमी पददा के रूप में हुई है। उनके पास से चार भरमार बंदूकें, आईईडी बनाने का सामान, नक्सली वर्दियां और बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई हैं।

Youthwings