दो बड़े नक्सल लीडर्स के मारे जाने की खबर: भारी बारिश के बीच जंगल में मुठभेड़, मंडा पहाड़ को फोर्स ने चारों ओर से घेरा

नक्सली

नक्सली

मोहला: मोहला मानपुर और अंबागढ़-चौकी जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन प्रयास’ को बड़ी सफलता मिली है। कांकेर और बस्तर जिले की सीमा से सटे मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के रेतेगांव और कारेकट्टा के बीच स्थित मंडा पहाड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है।

मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली कमांडर मारे गए?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सल सेंट्रल कमेटी के सदस्य विजय रेड्डी और डीवीसी कमांडर लोकेश सलामे के मारे जाने की खबर है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, दोनों कमांडर फोर्स के चक्रव्यूह में पूरी तरह से फंसे हुए थे।

मुठभेड़ अब भी जारी, भारी बारिश में घेरा

पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों ने मंडा पहाड़ के चारों ओर घेरा डाल दिया है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। भारी बारिश के बावजूद जवान पहाड़ और जंगल में डटे हुए हैं।

Youthwings