कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान से सियासी बवाल, कांग्रेस ने मांगा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा

रायपुर। भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए एक आपत्तिजनक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस पार्टी ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

खरगे ने जताई कड़ी आपत्ति

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विजय शाह के बयान को “शर्मनाक और ओछा” करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रिया दी। खरगे ने लिखा,

“भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, लेकिन पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था।”

खरगे ने भाजपा और आरएसएस पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले नौसेना अधिकारी की शहीद पत्नी को ट्रोल किया गया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया और अब सेना की महिला अधिकारी का अपमान हो रहा है।

मंत्री विजय शाह का बयान

इंदौर जिले के महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विजय शाह ने कहा:

“पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी।”

सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर लोगों ने तीखी आलोचना की। कई लोगों ने इसे न केवल महिला अपमान बताया, बल्कि इसे सेना की गरिमा के खिलाफ बताया।

मंत्री की सफाई

विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।

“हमारी बहनों ने सेना के साथ मिलकर बहुत ताकत से बदला लिया है। मैंने जो कहा वह दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब देने के लिए कहा गया था, इसे गलत संदर्भ में ना देखा जाए।”

कांग्रेस का हमला जारी

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सेना की किसी अधिकारी को इस तरह से सार्वजनिक मंच पर संबोधित करना न केवल असंवेदनशीलता है बल्कि यह महिलाओं की सम्मानजनक भागीदारी का भी अपमान है। कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा वास्तव में महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, तो उन्हें तुरंत विजय शाह को मंत्री पद से हटाना चाहिए।

सेना की गरिमा का मामला

इस पूरे मामले ने सेना के प्रति राजनीतिक संवेदनशीलता और सम्मान को लेकर एक बड़ी बहस खड़ी कर दी है। जहां एक ओर सेना में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसे बयान इस पूरे अभियान को चोट पहुँचाते हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की वो अधिकारी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और सेना में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी हैं।

Youthwings