संकट की घड़ी में मप्र का साथ – छत्तीसगढ़ को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता, CM विष्णु देव साय ने जताया आभार

भोपाल। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नदियों के उफान और लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस कठिन परिस्थिति में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और राहत सामग्री से भरी एक ट्रेन उपलब्ध कराई है।

सीएम मोहन यादव बोले – पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारा कर्तव्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा— “छत्तीसगढ़ हमारे पड़ोसी राज्य हैं और वहां की जनता पर संकट आया है। ऐसे समय में उनकी मदद करना हमारा दायित्व है। मध्यप्रदेश हर संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना भी यही है कि देश के सभी राज्य परस्पर सहयोग और समन्वय से आपदा की स्थिति में एक-दूसरे की मदद करें।”

तुरंत एक्शन में आए मुख्यमंत्री

जैसे ही छत्तीसगढ़ में बाढ़ और तबाही की खबरें आईं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासन को तुरंत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि तत्काल छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध कराई जाए, ताकि राहत और बचाव कार्यों में किसी तरह की कमी न हो।

उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि और नदियों के उफान से छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इस स्थिति में मध्यप्रदेश सरकार का उत्तरदायित्व है कि पड़ोसी राज्य की हरसंभव सहायता की जाए।

राहत सामग्री से भरी ट्रेन भी रवाना

आर्थिक मदद के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने राहत सामग्री से भरी एक ट्रेन भी छत्तीसगढ़ रवाना की है। इसमें बाढ़ पीड़ितों के लिए आवश्यक सामान जैसे भोजन सामग्री, कपड़े, दवाइयां और अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल हैं।

सीएम यादव ने कहा— “हमारी सरकार प्रभावित इलाकों की परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ सरकार भी जनता की मदद में जुटी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी तरह की कमी न रहे। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश सदैव उनके साथ खड़ा है।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया मंच एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा—

Youthwings