संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक, महंगाई, बेरोजगारी और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामे के आसार

नई दिल्ली: संसद का आगामी मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत के राष्ट्रपति ने सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

13-14 अगस्त को नहीं होगी बैठक:

संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि 13 और 14 अगस्त को संसद की कोई बैठक नहीं होगी। यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा:

इस मानसून सत्र में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। इसके अलावा, “ऑपरेशन सिंदूर”, आर्थिक स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। सत्र के दौरान इन मुद्दों पर राजनीतिक बहस और हंगामे की भी संभावना जताई जा रही है।

Youthwings