छत्तीसगढ़ में फिर बरसेगा पानी: 7 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट, कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसका असर प्रदेश के अधिकतर जिलों में देखा जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश और फ्लैश फ्लड का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के सात जिलों में अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता और बढ़ने के संकेत हैं।

भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों तक बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 6 और 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता और बढ़ सकती है, जिससे कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

फ्लैश फ्लड अलर्ट: इन जिलों में रहें सावधान

मौसम विभाग ने कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते इन क्षेत्रों की मिट्टी पूरी तरह से गीली हो चुकी है और जलग्रहण क्षेत्रों में सतही जल प्रवाह बढ़ने की आशंका है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। नक्शे में चिन्हित “Area of Concern” क्षेत्रों में विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बीते 24 घंटों का मौसम अपडेट

बीते 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश में अच्छी पकड़ बनाए रखी। सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, जशपुर और सुकमा जिलों में कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, जिनमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई। इस दौरान अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

सिनेप्टिक सिस्टम की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर बीकानेर, शिवपुरी, खजुराहो, डाल्टनगंज होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके साथ ही दो ऊपरी हवा के चक्रीय परिसंचरण सक्रिय हैं – एक उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर और दूसरा उत्तरी ओडिशा व गंगीय पश्चिम बंगाल पर। एक अन्य द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ के रास्ते बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। यह सभी मौसमी सिस्टम बारिश को और तेज करने में सहायक बन रहे हैं।

अगले 3 घंटों का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। राजनांदगांव, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया में आंधी, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

राजधानी रायपुर का मौसम

रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। लोगों को advised किया गया है कि वे घर से बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

Youthwings