CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश का यलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

रायपुर। अगर आप रविवार को घूमने का कोई खास प्लान बना रहे हैं तो जरा संभल जाइए, क्योंकि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक, आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
किन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट?
मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभागों के 18 जिलों में अगले कुछ घंटों के भीतर बारिश की चेतावनी दी है। जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं –
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।
इन जिलों में तेज़ हवाएं, बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
तीन दिन बाद फिर सक्रिय हो सकता है मानसून
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में अगले तीन दिनों में मानसून फिर से सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैले हुए ऊपरी हवा के चक्रीय परिसंचरण से जुड़ा है। इसके अलावा, दो द्रोणिकाएं – एक पूर्वोत्तर बांग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक और दूसरी मध्य पाकिस्तान से मेघालय तक फैली हुई हैं – प्रदेश में नमी ला रही हैं और बारिश के अनुकूल वातावरण तैयार कर रही हैं।
बीते दिन कहां-कहां हुई बारिश?
पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। खासतौर पर सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिली।
वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान माना (रायपुर) में 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रारोड में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
क्या करें, क्या न करें?
- यात्रा पर निकलने से पहले अपने जिले का मौसम अपडेट जरूर देख लें।
- बारिश, गरज और तेज हवाओं के दौरान पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले इलाकों से दूर रहें।
- यदि आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें।
- किसानों को सलाह दी जाती है कि वे फसल की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं।
मौसम की नजर से आने वाला सप्ताह
राज्य में आने वाले सप्ताह में मानसून की रफ्तार तेज हो सकती है। 3 दिनों बाद इसके सक्रिय होने की संभावना से किसानों और आम लोगों को राहत मिल सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है।