Asia Cup 2025 Trophy : मोहसिन नकवी ने BCCI से मांगी माफी, लेकिन ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार
Asia Cup 2025 Trophy : एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की दुबई में हुई अहम बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप ट्रॉफी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी तो मांगी, लेकिन साफ कर दिया कि वे ट्रॉफी और मेडल भारतीय टीम को नहीं सौंपेंगे।
ट्रॉफी लेने पर अड़े नकवी, BCCI ने जताई नाराज़गी
बैठक में माहौल बेहद गर्म रहा। सूत्रों के मुताबिक नकवी ने कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई आकर खुद ट्रॉफी लेनी होगी। इस पर BCCI ने आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया कि, “जब फाइनल के बाद मैदान पर ट्रॉफी दी जानी थी तब आपने क्यों रोका? अब कप्तान को दुबई बुलाना कहां तक उचित है?”
नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से साफ इनकार कर दिया, जिससे एशिया कप 2025 की जीत के बावजूद भारत अब तक खिताबी ट्रॉफी से वंचित है।
ट्रॉफी ECB को सौंपी
इस बीच बड़ी खबर यह है कि नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सौंप दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय टीम को यह ट्रॉफी कब तक सौंपी जाएगी।
शाहिद अफरीदी का निशाना
विवाद बढ़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी ने भी नकवी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नकवी को या तो PCB अध्यक्ष पद संभालना चाहिए या फिर पाकिस्तान के गृह मंत्री का दायित्व निभाना चाहिए। अफरीदी ने तंज कसते हुए कहा कि नकवी क्रिकेट की समझ नहीं रखते और सलाहकारों के भरोसे क्रिकेट नहीं चलाया जा सकता।
BCCI की सख्त प्रतिक्रिया
भारतीय बोर्ड अब नकवी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक BCCI, ACC प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रहा है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि नकवी ने ACC और ICC की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाया है और उनका व्यवहार “अनुचित और असभ्य” रहा। भारत इस मुद्दे को ICC की अगली बैठक में जोरशोर से उठाएगा।
पृष्ठभूमि : बिना ट्रॉफी के जश्न
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। लेकिन विवाद तब खड़ा हो गया जब भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। वे चाहते थे कि ट्रॉफी ACC अध्यक्ष नकवी के बजाय ECB वाइस-चेयरमैन से दी जाए, लेकिन नकवी ने इसे मानने से मना कर दिया।
करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद भारतीय टीम बिना ट्रॉफी के ही ड्रेसिंग रूम लौट गई थी। यही घटना अब पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।
