पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कार में हादसा, आपस में टकराई काफिले की गाड़ियां

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पंच दिवसीय हनुमंत कथा के समापन के दौरान एक हल्का हादसा हो गया। कथा स्थल के लिए होटल एम्पीरियर से निकलते समय शास्त्री की कार के सामने अचानक एक भक्त आ गया, जिससे ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इसके चलते पीछे चल रही काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे एक गाड़ी का शीशा टूट गया।

 

हादसे के समय कार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय सवार थीं। कार चला रहे रायपुर के समाजसेवी बसंत अग्रवाल थे। इस दौरान भक्त ने शास्त्री से शादी की अर्जी (पर्ची) लगाने की विनती की। पंडित धीरेंद्र ने हंसते हुए जवाब दिया, “मेरी और मेरे गुरुजी (हनुमान जी) की शादी नहीं हुई है, तो मैं आपकी शादी की अर्जी कैसे लगाऊंगा?”

 

घटना के बाद पंडित शास्त्री ने मंच से पूरी वारदात भक्तों को सुनाई और सभी को सुरक्षित होने की जानकारी दी। हादसे में शास्त्री की डिफेंडर गाड़ी के आगे के हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा, जबकि काफिले की दो अन्य गाड़ियों (इनोवा) को भी मामूली क्षति हुई। कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रहे।

 

यह घटना भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 से 29 दिसंबर तक चल रही हनुमंत कथा के दौरान हुई, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। कथा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, लेकिन भीड़ के कारण ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं सामने आईं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से अपील की कि भावनाओं में बहकर कोई गलत कदम न उठाएं और धैर्य रखें।

Youthwings