छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत: NMC ने MBBS की 150 अतिरिक्त सीटों को दी मंजूरी

MBBS

MBBS

MBBS में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने राज्य में MBBS की 150 नई सीटों को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में MBBS प्रथम वर्ष में कुल 2255 सीटों पर दाखिला हो सकेगा।

रायपुर और भिलाई को मिला सीधा लाभ

NMC के इस फैसले से रायपुर और भिलाई के दो निजी मेडिकल कॉलेजों को सीधा फायदा मिला है।

रायपुर स्थित बालाजी मेडिकल कॉलेज को 100 नई सीटों की अनुमति दी गई है, जिससे अब यहां की कुल सीटें 250 हो गई हैं।

भिलाई स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को 50 सीटें अतिरिक्त दी गई हैं, जिससे अब इसकी कुल सीटें 200 हो चुकी हैं।

यह बढ़ोतरी उन छात्रों के लिए राहत का काम करेगी जो पहले सीमित सीटों के चलते एडमिशन की दौड़ में पीछे रह जाते थे।

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को घोषित किया गया ‘जीरो ईयर’

दूसरी ओर, रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को संबद्धता में अनियमितताओं और अन्य गड़बड़ियों के चलते NMC ने ‘जीरो ईयर’ घोषित कर दिया है। इसका मतलब यह है कि इस साल वहां किसी भी छात्र को MBBS प्रथम वर्ष में दाखिला नहीं दिया जाएगा। इस निर्णय से पहले राज्य में 150 सीटें घट गई थीं, लेकिन रायपुर और भिलाई में उतनी ही सीटें बढ़ाकर कुल सीटों की संख्या को संतुलित कर दिया गया है।

सीटें बढ़ीं, तो अब काउंसलिंग भी होगी दोबारा तय

सीटों में हुए बदलाव के बाद नेशनल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने MBBS सेकंड राउंड काउंसलिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया है। MCC अब नए सिरे से सीट मैट्रिक्स तैयार कर रही है, जिसमें बढ़ी हुई सीटों को जोड़ा जाएगा। इसके बाद छात्रों को च्वाइस फिलिंग का दोबारा मौका मिलेगा। NRI कोटे के छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन भी जारी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, स्टेट कोटे की काउंसलिंग की नई तिथियां घोषित की जाएंगी।

छात्रों को मिलेगा फायदा: कटऑफ में आ सकती है गिरावट

सीटों की संख्या बढ़ने से छात्रों को कई तरह से लाभ मिल सकता है: अधिक सीटों के चलते कटऑफ स्कोर में संभावित गिरावट हो सकती है।इससे प्रतियोगिता थोड़ी कम होगी और कम अंक लाने वाले छात्रों को भी मौका मिल सकता है। यह फैसला विशेष रूप से उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जो सीमित विकल्पों के कारण पिछली बार प्रवेश से वंचित रह गए थे।

Youthwings