माओवादियों का आज बस्तर बंद का आह्वान, अलर्ट मोड पर पुलिस, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

बस्तर। नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू और अन्य वरिष्ठ माओवादी नेताओं के मारे जाने के विरोध में माओवादियों ने 10 मई को बस्तर बंद का आह्वान किया है। इस बंद को देखते हुए पूरे बस्तर संभाग में पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं।

आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि माओवादियों का मकसद बंद के दौरान जनता, सरकारी एवं निजी संपत्ति, साथ ही पुलिस बल को नुकसान पहुंचाना होता है। इसलिए सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयारी में हैं।

IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद :

गौरतलब है कि 10 मई के बस्तर बंद से पहले 9 मई को सुकमा के कोंटा डोंड्रा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें कोंटा ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए। एसडीओपी और थाना प्रभारी घायल हैं, जिनका इलाज रायपुर में चल रहा है।

आईजी सुंदर राज पी ने कहा कि इस घटना से पुलिस का हौसला नहीं टूटेगा और माओवादी साजिशों को नाकाम करने के लिए अधिकारी और जवान पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वे माओवादी की इस कायराना हरकतों से प्रभावित न हों और शासन, प्रशासन एवं पुलिस के साथ मजबूती से खड़े रहें।

Youthwings