Mallikarjun Kharge CG Visit: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित

Mallikarjun Kharge CG Visit
रायपुर। Mallikarjun Kharge CG Visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचने वाले हैं। उनका यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। खरगे सुबह 11:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
यहां से वे सीधे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘किसान, जवान, संविधान सभा’ में भाग लेने जाएंगे, जहां दोपहर 12:45 बजे वे सभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के माध्यम से पार्टी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी और आने वाले चुनावों की तैयारी को गति दी जाएगी।
राजीव भवन में दो अहम बैठकों का आयोजन
जनसभा में शामिल होने के बाद खरगे सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ दो अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे।
-
3:30 बजे से 5:00 बजे तक वे पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे।
-
इसके बाद 5:00 बजे से 6:15 बजे तक वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की एक्सटेंडेड कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।
इन बैठकों में पार्टी की आगामी रणनीति, संगठनात्मक स्थिति और 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
25 हजार से अधिक लोगों की भीड़ का अनुमान
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान, जवान, संविधान सभा को लेकर कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां की हैं। पार्टी ने दावा किया है कि इस जनसभा में 25,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। सभा के लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा और लॉजिस्टिक इंतजाम किए गए हैं।
खरगे यहां केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साध सकते हैं और राज्य में कांग्रेस की नीतियों और उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।
शाम को दिल्ली के लिए होंगे रवाना
राजीव भवन की बैठकें पूरी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शाम 6:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली लौट जाएंगे।
राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है दौरा
खरगे का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कांग्रेस छत्तीसगढ़ में संगठन को दोबारा मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है। साथ ही, पार्टी राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के बीच मुद्दों को उठाकर खुद को मजबूत विपक्ष के तौर पर पेश करने की रणनीति पर काम कर रही है।