छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 21 दिन चला अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सटे तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने 21 दिनों तक चलाया अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन। इस अभूतपूर्व अभियान में अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं, जिन पर कुल 1 करोड़ 72 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ऑपरेशन की सफलता और इसकी विस्तृत जानकारी CRPF के डीजी और छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
450 IED और 35 रायफल बरामद, 214 बंकर तबाह
इस ऑपरेशन के दौरान कर्रेगुट्टा पहाड़ और आसपास के रास्तों से 35 रायफल, 450 आईईडी, और 12000 किलो राशन बरामद किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों ने पहाड़ी क्षेत्रों में करीब दो वर्षों तक का राशन जमा कर रखा था। साथ ही, 214 बंकर और ठिकानों को नष्ट किया गया है।
21 बार मुठभेड़, 18 जवान घायल
अभियान में नक्सलियों के साथ 21 बार सीधी मुठभेड़ हुई। इस दौरान 18 जवान घायल हुए, जिनमें से कुछ को डिहाइड्रेशन और थकावट के चलते बेस कैंप में लाकर इलाज दिया गया। ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 45 डिग्री की गर्मी और रात की ठंडक जैसी गंभीर भौगोलिक चुनौतियों का सामना किया।
बरामद हथियारों की सूची
ऑपरेशन में इंसास रायफल, एसएलआर, BGL सेल, मजल लोडिंग गन, 315 बोर रायफल, सिंगल शॉट और 303 रायफल, इसके अलावा डेटोनेटर, वायर और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। इन हथियारों से यह स्पष्ट है कि नक्सली बड़ी वारदात की तैयारी में थे।
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के इस साझा अभियान को नक्सलवाद के खिलाफ एक ऐतिहासिक सफलता माना जा रहा है। अफसरों ने कहा कि यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में और भी अधिक प्रभावशाली साबित होगा और नक्सल गतिविधियों को कमजोर करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।