धमतरी में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, अवैध और ओवरलोडेड 26 हाईवा जब्त

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध खनिज परिवहन, भंडारण और उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 26 हाइवा जब्त किए हैं।

बिना पिटपास और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये वाहन बारिश के दौरान अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहे थे। इनमें से 18 हाईवा बिना पिटपास के थे, जबकि 8 हाईवा ओवरलोड पाए गए। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है। ये कार्रवाई जिले के भोयना, मथुराडीह और जंवरगांव मार्ग पर की गई।

मौके पर रही संयुक्त टीम की मौजूदगी:

कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी के साथ तहसीलदार अखिलेश देशलहरे, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार डहरे, पटवारी विनोद पटेल, सहायक उप निरीक्षक रमेश साहू और 14 पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर मौजूद रही।

 

Youthwings