रिंग रोड नंबर 1 पर फटा मेन वाटर पाइप, सड़कों पर बहा लाखों लीटर पानी, सड़कों में जलभराव से लंबा ट्रैफिक जाम

रायपुर — राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, रिंग रोड नंबर 1 पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब शहर की मुख्य जलापूर्ति लाइन अचानक फट गई। इस दुर्घटना के बाद लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज बहाव और जलभराव ने न केवल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी परेशानी का कारण बन गया।

जलजमाव से ट्रैफिक जाम, कई इलाकों में पानी सप्लाई ठप होने की आशंका

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, पाइपलाइन फटने के बाद पानी तेज दबाव के साथ बहता रहा, जिससे कुछ ही समय में सड़कें जलमग्न हो गईं और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। बताया जा रहा है कि पिछले आधे घंटे से पानी का बहाव लगातार जारी है। इस कारण आसपास के इलाकों की जलापूर्ति पर भी संकट मंडराने लगा है। नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और लीकेज को बंद करने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि जब तक पाइप की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक हालात बिगड़ने की पूरी संभावना बनी हुई है।

देखिए वीडियो : 

Youthwings