Rummy Game Controversy : मोबाइल पर ‘रमी’ खेलना पड़ा भारी, कृषि मंत्री पद से हटाए गए माणिकराव कोकाटे
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री पद से हटा दिया है। हालांकि, उन्हें खेल और अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, दत्तात्रेय भरणे को राज्य का नया कृषि मंत्री नियुक्त किया गया है। यह आदेश राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की अधिसूचना के जरिए जारी किया गया।
‘रमी गेम’ विवाद से बढ़ी मुसीबत
कोकाटे तब विवादों में घिर गए जब विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे मोबाइल पर ऑनलाइन रमी गेम खेलते दिखे। यह वीडियो एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार और जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर साझा किया था।
हालांकि कोकाटे ने सफाई दी कि वे सिर्फ एक पॉप-अप बंद कर रहे थे और रमी नहीं खेल रहे थे, लेकिन विधायी जांच में खुलासा हुआ कि वे करीब 18 से 22 मिनट तक मोबाइल गेम में सक्रिय थे।
आलोचना और माफी का सिलसिला
विपक्ष ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से कोकाटे का इस्तीफा मांगते हुए सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई थी। शुरुआत में उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इसके बाद कोकाटे ने माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।
विवादों से पुराना नाता
कोकाटे का नाम पहले भी कई विवादों में घिर चुका है—
- 21 जनवरी 2025: फसल बीमा योजना पर कहा — “किसी भी योजना में 2-4% भ्रष्टाचार होने का मतलब यह नहीं कि उसे बंद कर दिया जाए।”
- 14 फरवरी 2025: किसानों की तुलना भिखारियों से करते हुए कहा — “भिखारी भी एक रुपया नहीं लेते, लेकिन सरकार फसल बीमा के नाम पर यही रकम देती है।”
- 20 फरवरी 2025: फर्जी दस्तावेज मामले में नासिक जिला अदालत से दो साल की सजा और 50-50 हजार रुपये जुर्माना; कुछ ही घंटों बाद जमानत मिल गई।
- 24 फरवरी 2025: नाराजगी जताते हुए बोले — “अब पीए और ओएसडी की नियुक्ति भी मुख्यमंत्री कर रहे हैं, हमारे हाथ में कुछ नहीं।”
- 4 अप्रैल 2025: किसानों पर आरोप लगाया — “फसल बीमा का पैसा शादियों और समारोहों में खर्च किया जाता है, खेती में निवेश नहीं।”
- 20 जुलाई 2025: सदन में रमी खेलते हुए वीडियो वायरल, जिससे राजनीतिक तूफान मचा।
- 22 जुलाई 2025: बयान दिया — “असल में सरकार ही भिखारी है, किसानों से 1 रुपया लेती है।”

