लोन वर्राटू अभियान: 8 लाख का इनामी नक्सली चंद्रना समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के चलते नक्सलियों का सरेंडर का सिलसिला जारी है। सोमवार को दंतेवाड़ा में ‘लोन वर्राटू’ (घर वापसी) अभियान के तहत 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इसमें 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली चंद्रना समेत तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। अब तक इस अभियान के तहत कुल 1005 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं, जिनमें से 205 नक्सली ईनामित हैं। सभी नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के सामने आत्मसमर्पण किया।
पिछले महीने भी 7 नक्सलियों ने किया था सरेंडर:
दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत पिछले महीने 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। अब तक कुल 991 नक्सली इस अभियान के तहत आत्मसमर्पण कर चुके हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जिला प्रशासन लगातार नक्सली मार्ग पर भटके युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास कर रहा है। इसी अभियान से प्रेरित होकर दो इनामी नक्सलियों सहित कुल 7 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी और दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम पोमरा शामिल हैं, जो आरपीसी सीएनएम के सदस्य थे।
नक्सली गतिविधियों में रहे शामिल:
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में बोदली आरपीसी, उतला आरपीसी, पोमरा आरपीसी, बेचापाल आरपीसी, डुंगा आरपीसी और पल्लेवाया आरपीसी के सक्रिय सदस्य शामिल हैं। ये माओवादी अपने-अपने क्षेत्रों में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़कों को खोदने, पेड़ काटने, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।