छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई: 22 वाणिज्य कर आबकारी अधिकारी निलंबित

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब घोटाले के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 22 वाणिज्य कर आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आबकारी विभाग ने भी आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।
यह कार्रवाई 7 जुलाई को ईओडब्ल्यू (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) द्वारा 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विशेष अदालत में लगभग 2300 पन्नों का चालान दाखिल करने के बाद की गई है। अदालत ने इस चालान को स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद सरकार ने अधिकारियों के निलंबन का फैसला लिया है।



