लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हंगामा: झलक को तरसे फैंस, कुर्सियां और बोतलें फेंकी, ममता बनर्जी ने मांगी माफी
लियोनेल मेसी
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी की एक झलक पाने पहुंचे हजारों प्रशंसकों की उम्मीदें उस समय टूट गईं, जब उन्हें उम्मीद के मुताबिक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने का मौका नहीं मिला। निराशा और गुस्से में फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। स्थिति बिगड़ने पर सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और कड़ी सुरक्षा के बीच लियोनेल मेसी को स्टेडियम से बाहर निकाला गया।
फैंस का गुस्सा: टिकट खरीदी, लेकिन मेसी की झलक नहीं मिली
कार्यक्रम से नाराज एक प्रशंसक ने कहा कि मेसी के आसपास सिर्फ नेता और फिल्मी हस्तियां नजर आ रही थीं, जबकि आम दर्शकों को उनसे दूर रखा गया। फैन ने कहा, “हमने 12 हजार रुपये की टिकट ली, लेकिन मेसी का चेहरा तक देखने को नहीं मिला। हमें बुलाया ही क्यों गया?”
‘10 मिनट आए और चले गए’, आयोजन पर उठे सवाल
एक अन्य फैन ने आयोजन को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए स्टेडियम आए और बिना फुटबॉल खेले लौट गए। उन्होंने न तो कोई किक मारी और न ही पेनल्टी ली। प्रशंसकों का आरोप है कि उनके पैसे, समय और भावनाओं का कोई सम्मान नहीं किया गया।
शाहरुख खान के आने का वादा भी नहीं हुआ पूरा
नाराज दर्शकों ने यह भी आरोप लगाया कि आयोजकों ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के कार्यक्रम में शामिल होने का दावा किया था, लेकिन यह वादा भी अधूरा रह गया। एक फैन ने कहा कि जिन नामों का प्रचार किया गया, उनमें से किसी को भी दर्शक नहीं देख पाए।
मैदान में उतरते ही बिगड़े हालात, कार्यक्रम बीच में रोका गया
मेसी के मैदान में आते ही स्टेडियम में अव्यवस्था और अराजकता फैल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। अफरा-तफरी के कारण मेसी की कई प्रमुख हस्तियों से तय मुलाकातें भी रद्द करनी पड़ीं।
शाहरुख, गांगुली और ममता बनर्जी से नहीं हो सकी मुलाकात
अराजक स्थिति के चलते बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लियोनेल मेसी से प्रस्तावित मुलाकात नहीं हो पाई।
सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच समिति गठित
घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कुप्रबंधन पर गहरा दुख जताया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से वे अत्यंत व्यथित हैं और इसके लिए लियोनेल मेसी समेत सभी खेल प्रेमियों से क्षमा मांगती हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आशीष कुमार राय की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की जा रही है। समिति में गृह एवं पर्वतीय मामलों के विभाग के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है।
