Labubu Doll Trend: डरावनी लेकिन क्यूट! करोड़ों में बिक रही है ये अनोखी गुड़िया, जानिए क्यों छाई है सोशल मीडिया पर

Labubu Doll Trend: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीब लेकिन प्यारी सी गुड़िया जबरदस्त सुर्खियों में है—इसका नाम है लाबुबू डॉल (Labubu Doll)। पहली नजर में यह डॉल थोड़ी डरावनी लगती है.. बड़ी-बड़ी आंखें, शरारती सी मुस्कान और नुकीले दांत इसे किसी हॉरर कैरेक्टर जैसा बनाते हैं। लेकिन यही “डरावनी क्यूटनेस” इसे बाकी खिलौनों से अलग करती है और लाखों दिलों पर राज कर रही है।
क्या है लाबुबू डॉल?
लाबुबू डॉल कोई आम गुड़िया नहीं है। इसे 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट Kasing Lung ने डिज़ाइन किया था। इस डॉल का कैरेक्टर स्कैंडिनेवियन यानी उत्तरी यूरोप की परीकथाओं से प्रेरित है। इसकी डरावनी शक्ल के पीछे छिपी मासूमियत और यूनिक स्टाइल ही इसे खास बनाते हैं। यही वजह है कि लोग इसे “क्यूटली क्रीपी” यानी प्यारा लेकिन डरावना कहकर पसंद कर रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड?
इस डॉल को ग्लोबल पहचान तब मिली जब चीन की कंपनी Pop Mart ने इसे बाजार में उतारा। खास बात ये थी कि इसे “ब्लाइंड बॉक्स” फॉर्मेट में लॉन्च किया गया — मतलब जब तक बॉक्स खोला न जाए, यह नहीं पता चलता कि अंदर कौन-सी डॉल है। यही सस्पेंस और सरप्राइज़ फेक्टर लोगों को बार-बार इसे खरीदने के लिए प्रेरित करता रहा।
सेलेब्स ने और बढ़ाया इसका क्रेज
लाबुबू डॉल का ट्रेंड तब आसमान छूने लगा जब के-पॉप स्टार लिसा (Blackpink) ने इसके साथ फोटो पोस्ट की। इसके बाद रिहाना, दुआ लीपा और अनन्या पांडे जैसी बड़ी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर इसे प्रमोट किया। देखते ही देखते यह डॉल सिर्फ एक खिलौना नहीं, बल्कि पॉप-कल्चर का सिंबल बन गई।
अब सिर्फ गुड़िया नहीं, निवेश का ज़रिया भी
आज लाबुबू डॉल सिर्फ खेलने या सजाने की चीज नहीं रह गई है। लोग इसे एक निवेश के रूप में भी देख रहे हैं। हाल ही में बीजिंग में एक 131 सेमी ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी में यह करीब 1.2 करोड़ रुपये में बिकी। वहीं, छोटी-छोटी डॉल्स भी लाखों रुपये में खरीदी-बेची जा रही हैं।
स्टाइल स्टेटमेंट बन गई है लाबुबू
अब लाबुबू सिर्फ एक खिलौना नहीं है—यह फैशन और लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। मार्केट में इसके कीचेन, बैग टैग, होम डेकोर और विंटेज कलेक्शन जैसे कई वैरिएंट्स उपलब्ध हैं। ऑनलाइन साइट्स पर इसकी भारी डिमांड है और लोग इसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्यों खास है लाबुबू डॉल?
- अनोखा और क्यूटली-क्रीपी डिज़ाइन
- लिमिटेड एडिशन और ब्लाइंड बॉक्स फॉर्मेट
- ग्लोबल सेलिब्रिटी प्रमोशन
- निवेश और कलेक्शन का बढ़ता चलन
- सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड