Korba Police Transfer: 10 पुलिसकर्मियों का तबादला, तीन भेजे गए जिला विशेष शाखा

korba police transfer
कोरबा। Korba Police Transfer: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोमवार को जिले में पदस्थ 10 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस तबादला सूची में सहायक उप निरीक्षक (ASI), दो प्रधान आरक्षक और आठ आरक्षक शामिल हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मियों को जिला विशेष शाखा (Special Branch) में नई जिम्मेदारी दी गई है। अन्य पुलिसकर्मियों को विभागीय आवश्यकता अनुसार अलग-अलग थानों व इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है।