कांकेर में कोरोना से 2025 की पहली मौत: स्वास्थ्य तैयारियों की खुली पोल, अस्पताल में नहीं था कोविड वार्ड

कांकेर। जिले में सोमवार रात कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई, जो कि वर्ष 2025 में कोरोना से हुई पहली मौत मानी जा रही है। यह घटना जहां स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय है, वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर जिला स्तर पर की गई तैयारियों की पोल भी खोलती है।
लीवर की बीमारी से पीड़ित था मरीज
मृतक 48 वर्षीय मरीज कोंडागांव जिले के फरसगांव का निवासी था। उसे एक सप्ताह पहले गंभीर लीवर संबंधित बीमारी के चलते कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी कोविड जांच की गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बाद में संक्रमण बढ़ने और स्थिति बिगड़ने पर सोमवार रात उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में नहीं था कोविड वार्ड
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था ही नहीं थी। ऐसे में गंभीर रूप से बीमार मरीज को सामान्य वार्ड में रखा गया, जिससे संक्रमण नियंत्रण और मरीज की देखभाल में खामियां सामने आईं।
अलर्ट के बाद भी नहीं दिखी तैयारी
देशभर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन कांकेर जिले में व्यवस्थाएं बेहद लचर साबित हुईं। इस मौत के बाद यह साफ हो गया है कि जिला स्तर पर न तो पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं और न ही कोरोना मरीजों की देखरेख के लिए अलग प्रबंधन किया गया है।