1 जुलाई से बदल गए ये 5 बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर, नहीं समझे तो भुगतना पड़ सकता है नुकसान

तारीख तो सामान्य है, लेकिन इसके साथ ही कई बड़े बदलाव लागू हो चुके हैं जो आम आदमी की जेब और जीवनशैली को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाले हैं। रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर एटीएम चार्ज, पैन कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड पेमेंट तक—हर क्षेत्र में नियम बदल चुके हैं। अगर आप इन बदलावों से अनजान हैं, तो या तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर अनावश्यक खर्च झेलना पड़ सकता है।
1. रेलवे टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य
अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होना जरूरी है। बिना आधार वेरिफिकेशन अब तत्काल टिकट नहीं मिलेगा। साथ ही, रेलवे ने किराए में भी मामूली बढ़ोतरी की है—0.50 पैसे से ₹0.02 प्रति किलोमीटर तक।
2. नया PAN कार्ड अब बिना आधार नहीं बनेगा
1 जुलाई से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक उसे आधार से लिंक कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
3. HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगेगा 1% अतिरिक्त चार्ज
अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स पर पेमेंट करते हैं, तो अब 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा। यह चार्ज यूटिलिटी बिल्स जैसे बिजली, पानी और गैस की पेमेंट पर भी लागू होगा।
4. ICICI बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट तय की
अब ICICI बैंक के ग्राहक मेट्रो शहरों में सिर्फ 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इसके बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 और बैलेंस चेक जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹10.50 चार्ज लगेगा।
5. क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट होगी महंगी
क्रेडिट कार्ड से बिजली, पानी या गैस जैसे यूटिलिटी बिल्स की पेमेंट पहले मुफ्त थी, लेकिन अब इस पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इससे EMI और ऑटो-डेबिट यूज़र्स को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इससे मासिक खर्च बढ़ सकता है।