JP Nadda Visit Chhattisgarh: मैनपाट में BJP के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत आज, बंद कमरे में होंगे क्लास, नड्डा देंगे दिशा

JP Nadda Visit Chhattisgarh
रायपुर। JP Nadda Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भाजपा की आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती के लिए एक बड़ा सत्र आज से शुरू हो गया है। सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित तिब्बती मठ सभागार (Tibetan Monastery Hall) में तीन दिवसीय भाजपा विधायक और सांसद प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। नड्डा आज 7 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे विशेष विमान से दरिमा हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से मैनपाट जाएंगे।
पहले दिन के प्रशिक्षण में जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनोद तावड़े और वरिष्ठ नेता बी. सतीश बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनके कैबिनेट सहयोगी, सांसद और सभी विधायक भाग लेंगे। प्रशिक्षण वर्ग पूरी तरह बंद कमरे में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम नागरिकों या मीडिया की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग की खास बातें
-
प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों को सीधे जनता से जुड़ाव, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित काम करने की रणनीति देना है।
-
साथ ही 2028 के विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा भी यहीं से तय होगी।
-
यह प्रशिक्षण वर्ग कुल 12 सत्रों में संपन्न होगा।
12 सत्रों में तीन दिन की ट्रेनिंग
-
पहले दिन दो सत्रों में चर्चा होगी, जिनमें जेपी नड्डा, विनोद तावड़े और बी. सतीश प्रशिक्षण देंगे।
-
दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य वरिष्ठ नेता छह सत्रों में मार्गदर्शन देंगे।
-
अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश जैसे दिग्गज नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। समापन सत्र के साथ ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा।
कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त, मैनपाट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
-
प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री और अन्य वीवीआईपी नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
-
तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी सहित 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
-
मैनपाट पहुंचने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बैरियर और चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां विशेष सतर्कता के साथ आने-जाने वालों की जांच की जा रही है।
-
मैनपाट के सभी रिसॉर्ट्स और होटलों की बुकिंग पहले से फुल हो चुकी है। रविवार दोपहर से ही विधायक, सांसद और नेता यहां पहुंचने लगे थे।
जनता के लिए संदेश और सरकार के लिए जिम्मेदारी
भाजपा का यह प्रशिक्षण सत्र पार्टी नेताओं को पुनः जन सरोकारों से जोड़ने, सरकारी योजनाओं के असर को बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने का माध्यम बन रहा है। न केवल राजनीतिक प्रशिक्षण, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन का पाठ भी इस कार्यक्रम में नेताओं को पढ़ाया जाएगा।
इस आयोजन को आगामी चुनावी तैयारियों का ट्रायल रन भी माना जा रहा है, जिसमें भाजपा नेतृत्व, कार्यकर्ताओं को जमीनी हकीकतों से जोड़कर विकास और विश्वास की राह पर आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।