स्वास्थ्य से खिलवाड़! बिना पर्ची बेची जा रही थीं नशीली दवाएं, मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, रिकॉर्ड में भी मिली गड़बड़ी

जांजगीर-चांपा : जिले में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। विभागीय निरीक्षण में यह पाया गया कि कई मेडिकल स्टोर्स बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाएं बेच रहे थे। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए विभाग ने जांजगीर, शिवरीनारायण और सक्ती क्षेत्र के 14 मेडिकल दुकानों को शो-कॉज नोटिस जारी किए हैं।

जांच में मिले ये मुख्य तथ्य:

  • नशीली दवाओं की बिक्री बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के की जा रही थी।
  • दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड अधूरे पाए गए।
  • कई दुकानों में स्टॉक बुक और रजिस्टर समय पर अपडेट नहीं थे।
  • संदिग्ध ग्राहकों को बार-बार नशीली दवाएं बेचे जाने के प्रमाण मिले।

जिन मेडिकल दुकानों को नोटिस जारी हुआ है, वे हैं:

  1. महेश मेडिकल
  2. सुभाष मेडिकल
  3. अशोक मेडिकल
  4. नावेल्टी मनिहारी
  5. राजू किराना
  6. यादव जनरल
  7. अरविंद मेडिकल
  8. आर.के. मेडिकल
  9. अनिल मेडिकल
  10. कृष्णा मेडिकल
  11. सोनकेसरिया मेडिकल
  12. आनंद मेडिकल
  13. श्री बालाजी मेडिकल
  14. यश ट्रेडर्स

कॉस्मेटिक उत्पादों पर भी जांच:
निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में रखे गए कॉस्मेटिक उत्पादों की गुणवत्ता और बिक्री से संबंधित जानकारी एकत्र की गई। संदेहास्पद वस्तुओं के नमूने लिए गए हैं जिन्हें रायपुर की प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का सख्त संदेश:
जिला औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में शामिल किसी भी मेडिकल संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे जिले में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे केवल प्रमाणित दुकानों से ही दवाएं और उत्पाद खरीदें। अगर कहीं भी अवैध रूप से नशीली दवाएं बिकते हुए नजर आएं, तो उसकी सूचना तुरंत औषधि नियंत्रण विभाग को दें। इस हेतु हेल्पलाइन नंबर 9340595974 जारी किया गया है।

Youthwings