IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर बरसे करोड़, कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

IPL Auction 2026: अबु धाबी में मंगलवार को हुई आईपीएल 2026 खिलाड़ियों की नीलामी में कई चौंकाने वाले नज़ारे देखने को मिले। इस बार सुर्खियां बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारों से ज्यादा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बटोरीं, जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ कीमत हासिल कर इतिहास रच दिया। नीलामी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखी, हालांकि कई नामी खिलाड़ी बिना बिके भी रह गए।

नीलामी में अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन सामने आए। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही ग्रीन ने अपने ही हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें IPL 2024 में 24.75 करोड़ में खरीदा गया था।

KKR ने श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना पर भी बड़ी बोली लगाई और उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

भारतीय खिलाड़ियों में रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़, जबकि वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा।

नीलामी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेज़र-मैकगर्क से हुई, लेकिन वह अनसोल्ड रहे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इतिहास रचते हुए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ी रकम लगाई।

प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

कार्तिक शर्मा भी 14.20 करोड़ रुपये में CSK के खाते में गए।

यह आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी रकम है।

जम्मू-कश्मीर के आक़िब डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उनकी बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख थी।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुकुल चौधरी को 2.60 करोड़ और नमन तिवारी को 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

नीलामी में कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगी, लेकिन सरफराज़ खान, पृथ्वी शॉ और लियम लिविंगस्टोन जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रह गए।

कौन हैं प्रशांत वीर

युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पहचान बनाई। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। CSK उन्हें रवींद्र जडेजा के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देख रही है। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ प्रशांत के लिए CSK और SRH के बीच कड़ी टक्कर रही, लेकिन बाज़ी CSK ने मारी।

क्या धोनी का विकल्प हैं कार्तिक शर्मा?

राजस्थान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। CSK लंबे समय से महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प की तलाश में थी और फ्रेंचाइज़ी को कार्तिक में वही झलक दिखाई दी। यही वजह रही कि वे 14.20 करोड़ में बिके।

कौन हैं आक़िब डार

29 वर्षीय आक़िब डार जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ हैं। दलीप ट्रॉफी में वे लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर 8.40 करोड़ की बड़ी बोली लगाई।

और कौन-कौन बिके, कौन रहे अनसोल्ड

जैकब डफी (न्यूज़ीलैंड) – RCB – 2 करोड़

अनरिख नॉखिये (दक्षिण अफ्रीका) – LSG – 2 करोड़

वहीं मैट हेनरी, आकाश दीप, शिवम मावी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, स्पेंसर जॉनसन और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी जैसे खिलाड़ी बिना बिके रह गए।

नीलामी में सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी डेविड मिलर रहे।

Youthwings