IPL 2025 RCB vs KKR Highlights: बारिश ने बिगाड़ा खेल, RCB प्लेऑफ के करीब, KKR टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2025 RCB vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 का रोमांच जैसे-जैसे अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे टीमों की प्लेऑफ की जंग भी दिलचस्प होती जा रही है। लेकिन शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच का मुकाबला फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी बारिश के चलते यह मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा।
बारिश बनी विलेन, मैच रद्द होने से दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
शनिवार की शाम जब फैन्स बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे, तब उन्हें उम्मीद थी कि प्लेऑफ की रेस को लेकर यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। लेकिन जैसे ही शाम 6 बजे के आसपास बारिश शुरू हुई, तो वह थमने का नाम नहीं ले रही थी। मैदान को ढंका गया, लेकिन हालात इतने नहीं सुधरे कि टॉस भी कराया जा सके। अंततः रात 10:24 बजे अंपायरों और आयोजकों ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।
मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इसका सीधा फायदा RCB को हुआ, जो अब 12 मैचों में 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता की टीम इस नतीजे के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत की दरकार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले के पहले ही शानदार फॉर्म में थी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम ने लगातार जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत की थी। अब इस मैच के एक अंक से RCB की प्लेऑफ में एंट्री लगभग तय हो गई है। उन्हें अब बचे हुए दो मैचों में से केवल एक में जीत की जरूरत है।
RCB का अगला मुकाबला 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इसके बाद 27 मई को वे लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेंगे। अगर वे इनमें से किसी एक मैच में जीत दर्ज करते हैं, तो प्लेऑफ में उनका स्थान पक्का हो जाएगा।
केकेआर का निराशाजनक अंत, अंतिम मैच केवल औपचारिकता
गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। लगातार असंतुलित प्रदर्शन के चलते वे पूरे टूर्नामेंट में लय नहीं पकड़ सके। इस मुकाबले से पहले KKR के 13 मैचों में 11 अंक थे। यदि वे अंतिम लीग मुकाबले में हैदराबाद को हरा भी दें और कुल 15 अंक तक पहुंच जाएं, तब भी उनका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है।
यह हार KKR के लिए भावनात्मक भी है क्योंकि टीम ने पिछली बार चैंपियन बनकर वापसी की थी, लेकिन इस बार मौसम और फॉर्म दोनों ने उनका साथ नहीं दिया।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद मौसम बना नई चुनौती
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण आईपीएल को आठ दिनों के लिए स्थगित किया गया था। जब एक सप्ताह बाद फिर से मुकाबले शुरू हुए तो उम्मीद थी कि मैदान पर फिर से रोमांच लौटेगा। लेकिन अब मौसम एक नई चुनौती बनकर सामने आया है। बेंगलुरु में हुई तेज बारिश ने खिलाड़ियों और फैंस दोनों को निराश कर दिया।
फैंस में निराशा, लेकिन RCB समर्थकों में खुशी
मैच रद्द होने की सूचना मिलते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस ने गहरी निराशा जताई। खासकर वे दर्शक जो दूर-दराज से मैच देखने पहुंचे थे। लेकिन RCB के समर्थकों के लिए यह राहत की खबर रही क्योंकि उनकी टीम अब प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है।
आगे क्या?
अब सभी की नजरें RCB के अगले मुकाबले पर होंगी जिसमें वे सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगे। वहीं, कोलकाता अपना अंतिम मुकाबला सम्मान की लड़ाई के रूप में खेलेगी। आईपीएल के इस सीजन में अगर कुछ तय नहीं है, तो वह है रोमांच। हर दिन नया मोड़ लेकर आ रहा है और अगला मुकाबला किस टीम के लिए क्या लेकर आएगा, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।