IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: क्या RCB को मिलेगा पहला खिताब या PBKS बनाएगी इतिहास?

IPL 2025 Final, RCB vs PBKS

IPL 2025 Final, RCB vs PBKS

IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का नया चैंपियन आज मिलेगा! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं, जिससे फैन्स के बीच रोमांच चरम पर है।

18 साल से लीग में खेल रही ये दोनों टीमें पहली बार चैंपियन बनने का मौका तलाश रही हैं। पंजाब किंग्स दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, जबकि आरसीबी चौथी बार खिताब के इतने करीब आई है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: कौन किस पर भारी?

आईपीएल में RCB और PBKS के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इस सीजन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं, जिनमें से आरसीबी ने दो में जीत हासिल की है। आखिरी बार ये दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में भिड़ी थीं, जहां आरसीबी ने बाजी मारी थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: टॉस बनेगा किंग!

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। IPL 2025 में यहां खेले गए आठ मैचों में से छह मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। हालांकि, पिछले मैच की तरह ही आज भी ओस पड़ने की संभावना है, जो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में, टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहिए।

अहमदाबाद का मौसम: क्या बारिश बनेगी विलेन?

मैच से पहले अहमदाबाद के मौसम को लेकर चिंता बनी हुई है। एक्यूवेदर के अनुसार, आज यानी मंगलवार को बारिश की संभावना 64 फीसदी बताई गई है। मैच के दौरान भी बादल छाए रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। एक्यूवेदर के मुताबिक बारिश शाम को हो सकती है, जिससे टॉस में भी देरी होने की संभावना है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स (PBKS) संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

बारिश ने धोया मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें नियम

फैन्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश के कारण खिताबी मैच नहीं हो पाता है तो क्या होगा? आईपीएल-2025 के फाइनल मैच के लिए ‘रिजर्व-डे’ का प्रावधान है। अगर 3 जून को बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाता है, तो इसे 4 जून को खेला जाएगा।

अगर रिजर्व-डे पर भी खेल किसी भी कारण से पूरा नहीं हो पाता है, तो विजेता टीम का फैसला कैसे होगा? ऐसे में, लीग दौर के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।

पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में नौ जीते थे और +0.372 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही थी। वहीं, टेबल में दूसरे नंबर पर रही आरसीबी ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट (+0.301) में वह पिछड़ गई थी।

हालांकि, आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से रौंद चुकी है। 29 मई को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवर में महज 101 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। यह मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के पास एक और मौका था, और क्वालीफायर-2 में उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।

अब सभी की निगाहें अहमदाबाद के मौसम और मैदान पर टिकी हैं कि क्या आज आईपीएल को एक नया और बहुप्रतीक्षित चैंपियन मिलेगा!

Youthwings