iPhone Air Massive Price Cut: ऐपल का सबसे पतला iPhone अब सस्ते में, ऑफर देख उड़ जाएंगे होश

iPhone Air Massive Price Cut: ऐपल का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन iPhone Air अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। अगर आप नया आईफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। दरअसल, रिटेल स्टोर Vijay Sales पर iPhone Air की कीमत में भारी कटौती की गई है, जहां यह फोन कुल मिलाकर 32,410 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।

Vijay Sales पर कितना सस्ता मिल रहा iPhone Air?

भारत में ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं Vijay Sales पर यही फोन 94,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। यानी सीधे तौर पर 24,910 रुपये की कटौती की गई है।

 

इसके अलावा, अगर आप American Express कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 7,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह कुल मिलाकर iPhone Air को 87,490 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो इसकी लॉन्च कीमत से 32,410 रुपये कम है।

अन्य बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध

अगर आप American Express कार्ड इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी आपके पास विकल्प हैं।

ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड

Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड

इन कार्ड्स से EMI पर खरीदारी करने पर आपको 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, ये सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं, इसलिए खरीदारी में देर न करना बेहतर होगा।

iPhone Air के दमदार फीचर्स

iPhone Air न सिर्फ डिजाइन में बेहद पतला है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz प्रोमोशन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में टाइटेनियम फ्रेम और Ceramic Shield 2 फ्रंट प्रोटेक्शन दिया गया है, जिसे ऐपल अब तक का सबसे मजबूत कवर बताता है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऐपल का लेटेस्ट A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जो iPhone 17 Pro मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें नया C1x मॉडेम मौजूद है, जो पहले के मुकाबले दोगुनी स्पीड देने का दावा करता है।

कैमरा और बैटरी भी हैं खास

फोटोग्राफी के लिए iPhone Air में 48MP का फ्यूजन रियर कैमरा और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें Center Stage फीचर मौजूद है। खास बात यह है कि इस फोन में फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा भी मिलती है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और Thread टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ऐपल के नए N1 चिप पर आधारित है। बैटरी की बात करें तो यह फोन एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। यह फोन पूरी तरह e-SIM सपोर्ट के साथ आता है और इसमें Action Button व Camera Control जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

Youthwings