रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया ‘रेलवन’ ऐप, यात्रियों को अब एक ही जगह मिलेंगी सभी रेल सेवाएं

नई दिल्ली — रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा ‘रेलवन ऐप’ (RailOne App) का शुभारंभ किया है। इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्घाटन CRIS के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया।
क्या है रेलवन ऐप?
रेलवन एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो यात्रियों को रेल से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। यह ऐप अब एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
ऐप की प्रमुख सुविधाएं
-
टिकट बुकिंग (आरक्षित और अनारक्षित)
-
प्लेटफार्म टिकट की ऑनलाइन बुकिंग
-
पीएनआर स्टेटस और ट्रेन लोकेशन की जानकारी
-
यात्रा की योजना बनाने की सुविधा
-
रेल मदद सेवा से शिकायत और सुझाव दर्ज करना
-
ट्रेन में भोजन बुकिंग की सुविधा
-
माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित पूछताछ
ई-वॉलेट और आसान लॉगिन
इस ऐप में ‘आर-वॉलेट’ (Railway e-Wallet) की सुविधा भी दी गई है, जिससे यात्री डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं।
लॉगिन को आसान बनाने के लिए:
-
बायोमेट्रिक लॉगिन
-
व्यूमेरिक एम-पिन
-
और साधारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रदान की गई है, जिसमें न्यूनतम जानकारी देकर ऐप से जुड़ा जा सकता है।
यात्रियों के लिए डिजिटल क्रांति
रेल मंत्रालय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि “रेलवन ऐप यात्रियों के लिए एक पूर्ण डिजिटल समाधान है, जो उन्हें एक सहज, सुलभ और आधुनिक अनुभव प्रदान करता है।”
यह ऐप सभी आयु वर्ग के यात्रियों के लिए अनुकूल है और इसका यूज़र इंटरफेस सरल, स्पष्ट और प्रयोग में आसान बनाया गया है।
एक ही ऐप से रिजर्व और अनरिजर्व टिकट
अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप या वेबसाइट का झंझट नहीं उठाना पड़ेगा। रेलवन के माध्यम से एक ही प्लेटफॉर्म पर रिजर्व और अनरिजर्व दोनों टिकट बुक किए जा सकते हैं, जिससे यात्रा की तैयारी और भी सरल हो जाएगी।