INDW vs SLW T20 Series: भारत के सामने नहीं चली श्रीलंका की रणनीति, 5-0 की हार से क्लीन स्वीप
INDW vs SLW T20 Series: भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज श्रीलंका महिला टीम के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुई। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम थी, लेकिन श्रीलंका का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
यह पहला मौका रहा जब श्रीलंका महिला टीम को किसी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक भी जीत नसीब नहीं हुई। लगातार हार के बाद टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने भी स्वीकार किया कि उनकी टीम से कई मोर्चों पर चूक हुई है और प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है।
हम और बेहतर कर सकते थे
आखिरी टी20 मुकाबले में 15 रनों से मिली हार के बाद चमारी अटापट्टू ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि टीम इस सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी और पावर हिटिंग जैसे अहम पहलुओं में टीम को और मेहनत करनी होगी।
कप्तान ने यह भी कहा कि हालांकि सीनियर खिलाड़ी जैसे इनोका रणवीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा और हसिनी परेरा अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन टीम के स्तर को और ऊपर ले जाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों के प्रयासों की भी सराहना की।
वर्ल्ड कप में बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे
चमारी अटापट्टू ने महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम टूर्नामेंट से पहले अपनी कमजोरियों पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की पूरी आजादी देता है और यही टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।
उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मुकाबलों में अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन निर्णायक पलों में चूक की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। अंत में उन्होंने इस सीरीज के आयोजन के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद भी किया।
