INDW vs SLW 5th T20 Score: सब आउट होते रहे, कप्तान हरमनप्रीत ने अकेले संभाली पारी, भारत ने बनाए 175 रन
INDW vs SLW 5th T20 Score: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी ने मैच की तस्वीर बदल दी।
एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कप्तान ने 43 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनका स्ट्राइक रेट करीब 158 का रहा।
टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुकी शेफाली वर्मा इस मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। नियमित कप्तान स्मृति मंधाना को आराम दिया गया, उनकी जगह ओपनिंग करने उतरी जी कमलिनी भी 12 रन ही बना सकीं। वहीं हरलीन देओल भी सस्ते में पवेलियन लौट गईं। महज 41 रन पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे, जिससे दबाव साफ नजर आने लगा।
हरमनप्रीत-अमनजोत की अहम साझेदारी
जब टीम इंडिया मुश्किल में थी, तब कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों के बीच 61 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत को संभलने का मौका दिया। हालांकि 77 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन हरमनप्रीत डटी रहीं और स्कोर को आगे बढ़ाती रहीं।
अरुंधति रेड्डी का तूफानी कैमियो
पारी के अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने जबरदस्त अंदाज में रन बटोरे। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा। खास बात यह रही कि आखिरी दो ओवरों में भारत ने 32 रन जोड़ दिए। अंतिम ओवर में ही अरुंधति ने 20 रन ठोककर स्कोर को 175 तक पहुंचा दिया।
अब श्रीलंका के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य है। अगर भारत यह मुकाबला जीत लेता है, तो सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप तय माना जा रहा है।
