रेलवे यात्रियों को राहत: अब 8 घंटे पहले तैयार होगा आरक्षण चार्ट, तत्काल टिकट बुकिंग में भी बदलाव

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को टिकट आरक्षण से जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। अब ट्रेनों के प्रस्थान से 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को स्थिति की पहले से जानकारी मिल सकेगी और वैकल्पिक योजना बनाने के लिए समय भी मिलेगा।

सुबह 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों के लिए रात 9 बजे तक बनेगा चार्ट

रेलवे बोर्ड के नए प्रस्ताव के अनुसार, दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट रात 9 बजे तक तैयार कर दिया जाएगा। इससे विशेष रूप से दूर-दराज इलाकों या शहरी उपनगरों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

रेल मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में टिकटिंग सिस्टम में किए जा रहे सुधारों की समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सिस्टम स्मार्ट, पारदर्शी, सरल और यात्री-केंद्रित हो। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलना चाहिए, जिसकी शुरुआत टिकट बुकिंग से ही होती है।

नया पीआरएस सिस्टम: एक मिनट में 15 लाख बुकिंग की क्षमता

रेलवे बोर्ड ने बताया कि नई पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) के माध्यम से अब प्रति मिनट 15 लाख से अधिक टिकट बुकिंग संभव होगी। इससे वेबसाइट और मोबाइल एप की गति और क्षमता में बड़ा सुधार होगा।

1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य

रेलवे ने ऐलान किया है कि 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल एप से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP आधारित वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। इसमें यात्री डिजिलॉकर के जरिए आधार कार्ड या अन्य सरकारी दस्तावेज़ों से सत्यापन कर सकेंगे।

Youthwings