मोदी सरकार की चेतावनी: गूगल क्रोम यूजर्स जल्द करें अपडेट, वरना साइबर हमले का बन सकते हैं शिकार

मोदी सरकार ने गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome) का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों भारतीय यूजर्स को बड़ा अलर्ट जारी किया है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने कहा है कि क्रोम ब्राउज़र के पुराने वर्जन में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को तुरंत अपना ब्राउज़र अपडेट करने की सलाह दी गई है।

क्यों दी गई है चेतावनी?

CERT-In के मुताबिक, गूगल क्रोम के पुराने वर्जन में कुछ ऐसी खामियां सामने आई हैं, जिनके जरिए साइबर अपराधी रिमोट एक्सेस से आपके कंप्यूटर को हैक कर सकते हैं। इससे आपकी पर्सनल फाइलें, बैंकिंग डेटा, पासवर्ड और गोपनीय दस्तावेज खतरे में पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, हैकर्स आपके सिस्टम को क्रैश भी कर सकते हैं या पूरे कंप्यूटर का कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं।

किन वर्जन पर खतरा?

यह चेतावनी खासतौर पर Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे उन क्रोम वर्जन के लिए है जो 137.0.7151.119 या 137.0.7151.120 से पुराने हैं। यदि आप इनसे पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत अपडेट करना जरूरी है।

यह खतरा सिर्फ आम लोगों के लिए नहीं है, बल्कि ऑफिस, कॉरपोरेट सेक्टर, सरकारी संस्थानों और स्कूलों में भी गूगल क्रोम के जरिए किया जाने वाला डेटा ट्रैफिक खतरे में आ सकता है।

कैसे चेक करें कि आपके पास कौन सा Chrome वर्जन है?

  1. अपने कंप्यूटर पर Google Chrome ओपन करें।
  2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।
  3. लिस्ट में नीचे “Help” ऑप्शन पर जाएं।
  4. वहां “About Google Chrome” पर क्लिक करें।
  5. एक नया टैब खुलेगा, जहां ब्राउज़र का वर्जन लिखा होगा।
    उदाहरण: Version 137.0.7151.120 (Official Build) (64-bit)

मैनुअली Chrome कैसे अपडेट करें?

  1. सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र खोलें।
  2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।
  3. Help > About Google Chrome पर जाएं।
  4. यहां Chrome अपने आप अपडेट की जांच करेगा।
  5. यदि कोई अपडेट उपलब्ध है तो वह खुद डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।
  6. अंत में “Relaunch” बटन पर क्लिक करें ताकि नया वर्जन सक्रिय हो सके।

अगर किसी कारण से Chrome अपडेट नहीं हो रहा है या Error आ रहा है, तो Google Chrome की आधिकारिक वेबसाइट से ब्राउज़र को दोबारा डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है।

सरकार क्यों ले रही है साइबर थ्रेट्स को गंभीरता से?

भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है और गूगल क्रोम सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है। ऐसे में अगर इस ब्राउज़र में कोई भी खामी होती है, तो वह लाखों-करोड़ों लोगों के डेटा को खतरे में डाल सकती है। यही वजह है कि CERT-In जैसे तकनीकी संगठन नियमित रूप से अलर्ट जारी करते हैं, ताकि जनता सतर्क रहे और समय रहते सुरक्षा उपाय अपना सके।

 

Youthwings