शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भेजा संदेश- “मैं तिरंगा लेकर चल रहा हूं”

भारत के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 634वें एस्ट्रोनॉट बन गए हैं। वे Axiom-4 मिशन के तहत 14 दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहेंगे और वैज्ञानिक अनुसंधान कार्यों में भाग लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे वीडियो कॉल पर बात की और शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने की बात, तस्वीर हुई वायरल

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में मौजूद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से बात की। PMO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की।”

हिंदी में भेजा पहला संदेश: “मैं तिरंगा लेकर चल रहा हूं”

ISS पर सफल डॉकिंग और 28 घंटे की यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला ने हिंदी में अपना पहला संदेश भेजा। उन्होंने कहा:
“यह भारत के लिए खास पल है और मैं अपना तिरंगा लेकर चल रहा हूं। सिर भारी लग रहा है, लेकिन आदत हो जाएगी। यह इस यात्रा का पहला कदम है। जय हिंद, जय भारत।”

उन्होंने आगे कहा कि वह ISS पर खड़े हैं, लेकिन हल्का सिरदर्द महसूस हो रहा है जो अंतरिक्ष में नए लोगों के साथ अक्सर होता है। उन्होंने अपने संदेश में भारतवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “आपके प्यार और आशीर्वाद से मैं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच पाया हूं।”

Axiom-4 मिशन: 14 दिन अंतरिक्ष में रहेंगे शुक्ला

Axiom Space, जो ह्यूस्टन स्थित एक निजी स्पेस कंपनी है, उसके Axiom-4 मिशन का शुभांशु हिस्सा हैं। इस मिशन के तहत चार सदस्यीय दल को अंतरिक्ष भेजा गया है, जहां वे 14 दिनों तक रहकर विज्ञान और अनुसंधान से जुड़े प्रयोग करेंगे।

शुभांशु शुक्ला ने कहा,
“यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब मैंने ISS में प्रवेश किया और दल के अन्य सदस्यों से मिला, तो उन्होंने मेरा ऐसा स्वागत किया जैसे मैं उनके घर आया हूं। मुझे यकीन है कि आने वाले 14 दिन शानदार होंगे और हम विज्ञान को आगे ले जाएंगे।”

25 जून को हुआ लॉन्च, 26 जून को हुई सफल डॉकिंग

यह ऐतिहासिक लॉन्च 25 जून 2025 को दोपहर 12:01 बजे (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित स्पेस सेंटर के लॉन्चपैड 39A से हुआ।
स्पेसएक्स के Falcon 9 रॉकेट से शुभांशु और उनकी टीम को लेकर ड्रैगन कैप्सूल रवाना हुआ।
सिर्फ 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून 2025 को शाम 4:01 बजे (IST) यह कैप्सूल सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से डॉक कर गया।

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के एक अनुभवी अधिकारी हैं और वर्षों से भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। वे देश के दूसरे नागरिक हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की है। उनसे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी।

 

Youthwings