छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर के आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का कौशल

रायपुर : राजधानी रायपुर में इस बार छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक खास नजारा देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अपने फाइटर जेट्स के साथ आसमान में रोमांचकारी करतब दिखाएंगे। यह एयर शो ‘सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम’ (SKAT) के माध्यम से आयोजित होगा।
यह आयोजन सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर संभव हो सका है। उन्होंने इस आयोजन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विशेष आग्रह किया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। इस स्वीकृति के बाद सूर्य किरण टीम रायपुर में अपने हैरतअंगेज हवाई करतबों से लोगों को रोमांचित करेगी।
कार्यक्रम की तारीख और अन्य विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे। यह पहली बार होगा जब रायपुर के नागरिक इतने करीब से भारतीय वायुसेना के शानदार एयर शो का अनुभव कर सकेंगे।