IND W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप में भारत को पहली हार, साउथ अफ्रीका ने दिखाया दमदार खेल
IND W vs SA W
IND W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भारत का विजयी अभियान साउथ अफ्रीका ने रोक दिया। रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पहली हार का स्वाद चखाया।
भारत द्वारा दिए गए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत की नायिका रहीं नेदिन डि क्लर्क, जिन्होंने सिर्फ 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए मैच को रोमांचक अंदाज में समाप्त किया। वहीं, क्लो ट्रायोन (49 रन) ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने भी शानदार 70 रन की कप्तानी पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बनीं ऋचा घोष
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। प्रतिका रावल (37) और स्मृति मंधाना (23) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह ढह गया।
हालांकि, ऋचा घोष (94 रन, 77 गेंद, 11 चौके, 4 छक्के) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने स्नेह राणा (33 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी कर टीम को 251 रन तक पहुंचाया।
भारतीय पारी में ट्रायोन ने 32 रन देकर 3 विकेट, जबकि मलाबा ने 2 विकेट हासिल किए।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब, लेकिन अंत शानदार
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 18 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए।
क्रांति गौड़ (2 विकेट) और अमनजोत कौर (1 विकेट) ने शुरुआती झटके दिए। लेकिन इसके बाद वोलवार्ट और कैप (20) ने पारी को संभाला।
साउथ अफ्रीका की पारी बीच में लड़खड़ाई, लेकिन फिर ट्रायोन और डि क्लर्क ने साझेदारी कर जीत की नींव रखी।
डि क्लर्क ने मारी तूफानी फिनिशिंग
जब साउथ अफ्रीका को 5 ओवर में 52 रन की जरूरत थी, तब डि क्लर्क ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने स्नेह राणा और अमनजोत की गेंदों पर लगातार छक्के-चौके लगाकर मैच पलट दिया।
उनकी आतिशी पारी ने साउथ अफ्रीका को अंतिम ओवर से पहले ही जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
भारतीय गेंदबाजों में स्नेह राणा (2 विकेट), दीप्ति शर्मा (1 विकेट) और क्रांति गौड़ (2 विकेट) को सफलता मिली, लेकिन टीम जीत से दूर रह गई।
भारत को पहली हार, लेकिन ऋचा घोष बनीं स्टार
हालांकि यह मैच भारत के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन ऋचा घोष की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने आखिरी ओवरों में विस्फोटक अंदाज दिखाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लेकिन अंततः डि क्लर्क और ट्रायोन की जोड़ी ने भारत से जीत छीन ली।
