Ind vs SA ODI Raipur Match: आधे घंटे में टिकट हुए सोल्ड आउट, Raipur में क्रिकेट फीवर चरम पर
Ind vs SA ODI Raipur Match: नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले के लिए टिकट बुकिंग शनिवार शाम 5 बजे शुरू हुई। जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और सिर्फ 30 मिनट में ही सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके। Raipur में लंबे समय बाद एक बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी को लेकर फैंस में भारी उत्साह दिखा।
3 दिसंबर को Raipur में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का हाई-वोल्टेज मुकाबला
Raipur एक बार फिर बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस बार वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
फैंस को इसका कई हफ्तों से इंतजार था। मैदान की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब पूरा शहर मैच को लेकर उत्साहित है।
टिकट की कीमतें: 1500 से 3500 तक, छात्रों को मिलेगी छूट
इस मुकाबले के लिए टिकटों की कीमतें जनरल स्टैंड में 1500 रुपए से 3500 रुपए तक रखी गई हैं। एक आईडी से चार टिकट खरीदे जा सकते हैं। स्टूडेंट्स को विशेष छूट दी गई है—उन्हें सिर्फ 800 रुपए में टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को पहचान पत्र दिखाने पर एक ही टिकट मिलेगी। बच्चों के लिए भी नियम लागू है—3 साल से ऊपर के बच्चे के लिए टिकट अनिवार्य है। जनरल स्टैंड के टिकटों को 5 कैटेगरी में बांटा गया है।
तेजी से टिकट बिकने के बाद अब उन फैंस के चेहरे मायूस हैं जो देर से बुकिंग करने पहुंचे, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सीमित संख्या में ऑफलाइन टिकट भी जारी किए जा सकते हैं।
