IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर आईसीसी का बड़ा एक्शन..
IND vs PAK Asia Cup 2025
IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर आईसीसी ने कार्रवाई कर दी है।
सुपर-4 मैच से जुड़ा विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ पर आचार संहिता तोड़ने के आरोप लगे।
-
हारिस रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर आपत्तिजनक इशारे किए और भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से बहस भी की।
-
वहीं, साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बैट से बंदूक चलाने जैसा इशारा कर भड़काऊ जश्न मनाया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस मामले की शिकायत आईसीसी से की, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर सुनवाई हुई।
हारिस रऊफ को सजा, फरहान को चेतावनी
आईसीसी ने हारिस रऊफ को आचार संहिता के लेवल-1 उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनकी 30% मैच फीस काटने का आदेश दिया। जबकि फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
भारत की दमदार फॉर्म
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अब तक लगातार पांच मैच जीते हैं।
-
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
-
सुपर-4 में 6 विकेट से जीत दर्ज की।
एशिया कप फाइनल में पहली बार भारत-पाक आमना-सामना
एशिया कप 2025 के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक दोनों टीमें फाइनल में नहीं भिड़ी थीं।
28 सितंबर को होने वाला यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और रोमांचक साबित होने वाला है।
