चारधाम यात्रा में बढ़ी साइबर ठगी की घटनाएं: पुलिस ने श्रद्धालुओं को दी सावधानी बरतने की सलाह

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में शामिल हो रहे हैं, जिनमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। यात्रा के दौरान अधिकांश श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा, होटल, गेस्ट हाउस और अन्य सुविधाओं की बुकिंग करते हैं। इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

कैसे करते हैं साइबर ठग धोखाधड़ी?:

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार के अनुसार, ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग फर्जी वेबसाइट, लिंक और सोशल मीडिया पेज बनाकर श्रद्धालुओं को आकर्षक ऑफर का लालच देते हैं और फिर धोखाधड़ी करते हैं। विशेष रूप से हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के नाम पर कई ठगी के मामले सामने आए हैं।

केवल अधिकृत वेबसाइट से करें बुकिंग:

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही की जानी चाहिए। किसी अन्य लिंक या वेबसाइट से बचने की सख्त सलाह दी गई है।

श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण सुझाव:

वेबसाइट का URL ध्यान से जांचें: वर्तनी की गलती या संदिग्ध शब्द दिखें तो उस वेबसाइट से दूर रहें।

सस्ते ऑफर और अत्यधिक आकर्षक डील्स से सावधान रहें।

किसी वेबसाइट की वैधता की पुष्टि के लिए उस पर दिए गए नंबर पर कॉल करके जांच लें।

अज्ञात या असत्यापित लिंक पर क्लिक करने से बचें।

कम रेट या ऑफर के लालच में आकर बुकिंग न करें।

साइबर ठगी की शिकायत कहां करें?

अगर कोई श्रद्धालु साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है या फिर www.cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है।

पुलिस का साफ संदेश है – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, और केवल अधिकृत स्रोतों से ही बुकिंग करें।

Youthwings