ICC की बड़ी कार्रवाई: टीम इंडिया पर लगा 10% मैच फीस का जुर्माना, ओवर रेट की चूक पड़ी महंगी

ICC की बड़ी कार्रवाई

ICC की बड़ी कार्रवाई

भारतीय क्रिकेट टीम को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आईसीसी (ICC) ने नियमों के उल्लंघन पर टीम इंडिया पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। यह वही मुकाबला था जिसमें भारत ने 358 रन बनाने के बावजूद हार का सामना किया था, हालांकि टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पेनल्टी की घोषणा करते हुए बताया कि केएल राहुल की कप्तानी में टीम निर्धारित समय सीमा से दो ओवर कम फेंक पाई। नियमों के मुताबिक, प्रति ओवर की देरी पर खिलाड़ियों की मैच फीस से 5% राशि काटी जाती है। राहुल ने इस गलती को स्वीकार कर लिया, जिससे किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

धीमी ओवर गति बनी चिंता, टी20 में और बड़ा असर संभव

स्लो ओवर रेट भारत के लिए लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। रांची वनडे में भी यही गलती देखने को मिली थी, जिसके कारण टीम को अंतिम ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर को 30 यार्ड सर्कल के अंदर रखना पड़ा था।

अब जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कटक से होने जा रही है, ऐसे में इस तरह की चूक आगामी मैचों में टीम के लिए और भी महंगी साबित हो सकती है। पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारत अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए बेहतर ओवर रेट बनाए रखने का प्रयास करेगा।

Youthwings