विशाल तालाब में सैकड़ों मछलियों की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी संयुक्त टीम

मुंगेली जिले के मुंगेली विकासखंड अंतर्गत प्रतापपुर गांव में स्थित विशाल तालाब में शुक्रवार को सैकड़ों मछलियां मृत अवस्था में तैरती हुई पाई गईं। इस सामूहिक मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है और जैवविविधता पर खतरे की आशंका बढ़ा दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राजस्व, पुलिस, मत्स्य और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। तालाब के पानी का सैंपल लैब में जांच के लिए भेजने की तैयारी चल रही है, ताकि मछलियों की मौत के कारणों की वैज्ञानिक पड़ताल की जा सके।
प्रशासन ने फिलहाल तालाब के निस्तारी उपयोग पर रोक लगा दी है और ग्रामीणों को तालाब से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है। पानी में पोटाश और चुना का छिड़काव कराया गया है ताकि ऑक्सीजन का स्तर सामान्य किया जा सके। मत्स्य विभाग के निर्देश पर आवश्यक दवाएं भी मंगाई जा रही हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह मौतें जहरीले रसायन के कारण हुईं या फिर यह कोई प्राकृतिक आपदा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तालाब में पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे मामला और भी रहस्यमयी हो गया है।
तालाब में ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने के लिए नया पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन और जांच टीम इस रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी हुई है, तब तक यह तालाब ‘मौत का कुंड’ बना हुआ है।