गरियाबंद में हिट एंड रन की दर्दनाक घटना, एंबुलेंस देरी से पहुंची, तीन की मौत
देवभोग (गरियाबंद)। छत्तीसगढ़ के देवभोग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हिट एंड रन दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा उरमाल गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी और घायलों को तड़पते हुए छोड़कर फरार हो गई।
समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, 40 मिनट देरी से आई मदद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद तीनों घायलों की सांसें चल रही थीं। लेकिन नजदीकी अमलीपदर अस्पताल में एंबुलेंस सेवा न होने के चलते मदद 17 किलोमीटर दूर से बुलाई गई। एम्बुलेंस के पहुंचने में 40 मिनट लग गए, तब तक तीनों की हालत बिगड़ चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों में पंचायत सचिव और पूर्व प्रतिनिधि शामिल
मृतकों की पहचान छबि नायक (पंचायत सचिव), गणपति नायक (पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, मूंगिया), और महेश कश्यप (मुखागुड़ा) के रूप में हुई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
हादसे के बाद फरार हुई कार, नंबर प्लेट से जांच शुरू
कार क्रमांक CG 23N 6737 ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार 10 फीट दूर जाकर गिरे। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी फैजुल हुडा शाह ने की है। उन्होंने बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
सड़क हादसों का काला आंकड़ा: 17 महीनों में 34 मौतें
इस घटना के साथ ही पिछले 17 महीनों में गरियाबंद जिले में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है, जो जिले की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
