Hina Khan health: मुंबई की जहरीली हवा से परेशान हिना खान: बोलीं- ‘सांस तक नहीं ले पा रही’

Hina Khan health

Hina Khan health

Hina Khan health: मुंबई में लगातार बिगड़ रही एयर क्वालिटी अब आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज़ की सेहत पर भी असर डालने लगी है। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने खुलासा किया है कि शहर में बढ़ते एयर पॉल्यूशन की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है। खराब हवा के चलते उन्हें लगातार खांसी हो रही है और सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है।

सोशल मीडिया के जरिए साझा की परेशानी

मंगलवार को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रदूषित हवा के कारण उन्हें अधिकतर समय घर के अंदर ही रहना पड़ रहा है और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

“ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही हूं” – हिना खान

हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आखिर हो क्या रहा है? ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही हूं। बाहर जाना कम करना पड़ रहा है। लगातार खांसी हो रही है और सुबह के समय हालत और भी खराब हो जाती है।” उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग मुंबई की बिगड़ती हवा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

अन्य सितारों ने भी जताई चिंता

हिना खान से पहले अभिनेत्री और फिटनेस प्रेमी सैयामी खेर भी मुंबई की खराब हवा को लेकर चिंता जता चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि अब हल्की दौड़ के लिए बाहर निकलना भी चुनौती बन गया है और चारों तरफ लोगों को खांसते देखना बेहद परेशान करने वाला है।

read more : Dhurandhar Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की बादशाहत: ₹831 करोड़ के साथ बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

Youthwings