भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट, ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में बड़ा फैसला लेते हुए ऐतिहासिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों और संवेदनशील प्रतिष्ठानों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। खास तौर पर लाल किला और कुतुब मीनार जैसे पर्यटन स्थलों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है, जहां आमतौर पर बड़ी संख्या में पर्यटक जुटते हैं।
चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही :
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इमारतों के आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी असामान्य हरकत की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
सीमाओं पर भी हालात तनावपूर्ण:
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारी गोलीबारी और एयर स्ट्राइक की घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान के भीतर स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भी सीमावर्ती इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात जम्मू में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए कुछ इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ तक लागू करना पड़ा।
सरकार सतर्क, जनता से सहयोग की अपील
सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर अलर्ट पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों ने राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं। प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।