Hera Pheri 3 : परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’, अक्षय कुमार ने भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस

Hera Pheri 3 : बॉलीवुड की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर अब एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जहां एक ओर फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित थे, वहीं अब यह खबर सामने आ रही है कि फिल्म में बाबूराव का मशहूर किरदार निभा चुके एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग बीच में छोड़ दी है। इससे फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार काफी नाराज नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के ज़रिए परेश रावल को 25 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है।

परेश रावल पर क्या हैं आरोप?

प्रोडक्शन हाउस का आरोप है कि परेश रावल ने फिल्म से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी। यह व्यवहार, प्रोड्यूसर्स के मुताबिक, गैर-पेशेवर और अनुबंध के नियमों के खिलाफ है। अक्षय कुमार, जिन्होंने हाल ही में फिल्म के राइट्स निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी तौर पर खरीदे हैं, इस बात से खासे नाराज हैं और उन्होंने परेश रावल से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।

क्या है परेश रावल का पक्ष?

परेश रावल ने इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पहले उन्होंने संकेत दिए थे कि फिल्म छोड़ने के पीछे रचनात्मक मतभेद या पैसों की कोई समस्या नहीं है। हालांकि, अब प्रोडक्शन हाउस द्वारा लगाए गए आरोप उनके फैसले को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। एक कानूनी सूत्र का कहना है, “अगर परेश रावल को फिल्म नहीं करनी थी तो उन्हें पहले ही मना कर देना चाहिए था, न कि शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक बाहर निकलना चाहिए।”

बॉलीवुड में अनुशासन की नई मिसाल?

इस पूरे घटनाक्रम पर एक कानूनी सूत्र ने कहा, “अब समय आ गया है कि बॉलीवुड में भी हॉलीवुड की तरह पेशेवर अनुशासन की परंपरा को अपनाया जाए। कोई भी अभिनेता सिर्फ अपनी मर्जी से शूटिंग के बीच में फिल्म नहीं छोड़ सकता। इससे न केवल निर्माता को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि पूरी टीम की मेहनत पर पानी फिर जाता है।”

पहले भी ऐसा कर चुके हैं परेश रावल

यह पहली बार नहीं है जब परेश रावल पर गैर-पेशेवर रवैये का आरोप लगा है। वर्ष 2023 में भी उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ करने से इनकार कर दिया था। उस वक्त उन्होंने दावा किया था कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। हालांकि, ‘हेरा फेरी’ जैसी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में बाबूराव जैसे चहेते किरदार को अधूरा छोड़ना फैंस के लिए भी निराशाजनक है।

फैंस में निराशा, फिल्म की भविष्य पर सवाल

‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे दर्शक अब इस विवाद के चलते निराश हैं। फिल्म में परेश रावल का बाबूराव गणपतराव आपटे का किरदार ही इसकी जान माना जाता है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी से फिल्म के प्रदर्शन और लोकप्रियता पर असर पड़ना तय है।

Youthwings