स्कूल में फिर शराब पीते पकड़े गए प्रधानपाठक, स्प्राइट की बोतल में छिपाकर लाए थे शराब

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम चिपरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में एक बार फिर से शिक्षक की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना हरकत का मामला सामने आया है। स्कूल के प्रधानपाठक सरजूराम ठाकुर को ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए पकड़ा गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने शराब को स्प्राइट की बोतल में छिपाकर लाया था ताकि किसी को शक न हो।

निरीक्षण में खुला पोल

घटना मंगलवार की है जब कुसुमकसा भाजपा मंडल अध्यक्ष स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिस पर जब नजदीक जाकर जांच की गई तो स्पष्ट हो गया कि वे शराब का सेवन कर रहे हैं।

इसके बाद मंडल अध्यक्ष ने पूरे मामले की शिकायत बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) से की और प्रधानपाठक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पहले भी हो चुका है निलंबन

गौरतलब है कि सरजूराम ठाकुर पहले भी स्कूल परिसर में शराब पीने के आरोप में निलंबित किए जा चुके हैं। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें दोबारा बहाल कर दिया गया, जो अब शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

मंडल अध्यक्ष ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक बार पहले दोषी पाए गए शिक्षक को फिर से स्कूल में नियुक्त करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसे लोगों को शिक्षण संस्थानों में जगह नहीं दी जानी चाहिए।

बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

स्कूल जैसे पवित्र स्थान में इस तरह की गतिविधि न सिर्फ शैक्षणिक माहौल को दूषित करती है बल्कि बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। प्रधानपाठक जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का ऐसा आचरण पूरे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।

 

Youthwings