FIR दर्ज करवाने 70 दिन तक थाने के चक्कर लगाते रहे हेड कांस्टेबल, तब जाकर लिखी गई शिकायत

बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने एक बड़े पैमाने पर पैतृक भूमि की फर्जी दस्तावेज़ों से बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है जबकि तीन को पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए रखा गया है।

70 दिनों तक थाने का लगाते रहे चक्कर :

यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित और प्रधान आरक्षक प्रकाश दुबे लगभग 70 दिनों तक अपनी भूमि से जुर्म दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। बाद में उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, जिस पर आईजी की सख्त फटकार के बाद सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए रजिस्ट्री :

प्रकाश दुबे ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि, जो ग्राम खमतराई (पटवारी हल्का क्रमांक 25, खसरा संख्या 672, क्षेत्रफल 56 डिसमिल) में स्थित है, जो उनके दिवंगत पिता भैयालाल दुबे के नाम पर थी, उसे फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए किसी और के नाम रजिस्टर्ड कर दिया गया। जांच में पता चला कि जमीन की रजिस्ट्री अनुज कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति के पक्ष में की गई है, जिसमें मृतक भैयालाल दुबे की जगह भैयालाल सूर्यवंशी नाम के एक फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री करा ली गई।

पुलिस ने जांच के दौरान राहुल पटवा और अभिषेक दुबे की संलिप्तता भी पाई। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया कि उन्होंने यह साजिश जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए की थी।

फर्जीवाड़ा कैसे किया गया?

राहुल पटवा, जो उसलापुर अटल आवास के निवासी हैं, ने अपने रिश्तेदार राम गोविंद पटवा की मदद से माहुली, जिला बलरामपुर से 75 वर्षीय मंगलदास पंडो को बिलासपुर बुलाया। फिर 4 फरवरी 2025 को रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलदास पंडो को मृतक भैयालाल दुबे के स्थान पर पेश कर जमीन की रजिस्ट्री अनुज कुमार मिश्रा के नाम करा दी गई।

इस मामले में पुलिस ने अपराध संख्या 934/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिसमें धारा 318, 338, 336(3), 340, 3(5), 61(2) बीएनएस शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस फर्जीवाड़े में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों पर लगातार कड़ी नजर रखी जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और विवरण:

मंगलदास पंडो (75 वर्ष), निवासी माहुली, बलरामपुर

राम गोविंद पटवा (39 वर्ष), निवासी माहुली, बलरामपुर

अनुज कुमार मिश्रा (35 वर्ष), शक्ति चौक, राजकिशोर नगर

प्रियांशु मिश्रा (30 वर्ष), चोरभट्टी खुर्द, सकरी

राहुल पटवा (31 वर्ष), अटल आवास, उसलापुर

Youthwings