UPI यूज़र्स सावधान! कैश नहीं रखा तो पछताओगे! UPI सर्विस आज रात से डाउन

अगर आप रोजमर्रा के लेन-देन के लिए पूरी तरह UPI पर निर्भर हैं और जेब में कैश रखना बंद कर चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि 3 जुलाई की रात से 4 जुलाई की शुरुआत तक UPI सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी।

कब और क्यों रहेगी UPI सेवा बंद?

बैंक की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 3 जुलाई की रात 11:45 बजे से लेकर 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक, यानी करीब 90 मिनट तक UPI सेवा काम नहीं करेगी। इसका कारण है सिस्टम मेंटेनेंस, जिसे बैंक की टेक्निकल टीम अंजाम देगी। यह कार्य देर रात में इसलिए रखा गया है ताकि कम से कम लोगों को असुविधा हो, लेकिन फिर भी कई लोग इस समय डिजिटल भुगतान करते हैं।

किन ऐप्स पर पड़ेगा असर?

इस शटडाउन का असर सिर्फ HDFC बैंक की ऐप तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जिन ऐप्स का लिंक HDFC बैंक के UPI से है, वे सभी प्रभावित होंगी। इनमें शामिल हैं:

  • PhonePe
  • Google Pay
  • Paytm
  • WhatsApp Pay
  • RuPay Credit Card से UPI पेमेंट

इस दौरान ग्राहक UPI से ट्रांजेक्शन, बैलेंस चेक, या UPI PIN बदलने जैसे काम नहीं कर सकेंगे

व्यापारियों को भी होगा असर

जिन बिजनेस यूजर्स का पेमेंट सिस्टम HDFC बैंक से जुड़ा है, वे भी इस दौरान UPI के ज़रिए पेमेंट नहीं ले सकेंगे और न ही कर सकेंगे। इससे रात में सक्रिय व्यापारिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

क्या-क्या रहेगा चालू?

इस तय समयावधि में केवल UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। बाकी बैंकिंग सुविधाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी, जैसे:

  • ATM ट्रांजेक्शन
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान
  • नेट बैंकिंग

ग्राहकों के लिए सलाह

  • थोड़ा कैश अपने पास जरूर रखें
  • अगर कोई जरूरी पेमेंट करना है, तो मेंटेनेंस से पहले निपटा लें
  • UPI न चलने पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का विकल्प इस्तेमाल करें

भले ही UPI आज सबसे तेज और आसान भुगतान तरीका बन चुका है, लेकिन इसके पीछे का तकनीकी ढांचा समय-समय पर देखभाल मांगता है। अगर आपका UPI अकाउंट HDFC बैंक से जुड़ा है, तो 3 जुलाई की रात सावधानी जरूर बरतें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

Youthwings