GST Raid: छत्तीसगढ़ के 6 शहरों में एक साथ GST का छापा, फूटवेयर कारोबारियों के ठिकानों पर गिरी गाज

GST Raid

GST Raid

रायपुर। GST Raid: छत्तीसगढ़ में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राज्य के छह प्रमुख शहरों—रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा में एक साथ स्टेट GST की टीमों ने छापेमारी की है। इस बार विभाग ने फुटवेयर सेक्टर को निशाना बनाया है, जो अब तक इस तरह की जांच कार्रवाई से अछूता माना जा रहा था।

पहली बार फुटवेयर कारोबारियों पर गिरी गाज

अब तक GST छापों की कार्रवाई ज्वेलरी, बिल्डर, टीएमटी स्टील और कपड़ा सेक्टर तक सीमित थी। लेकिन इस बार GST विभाग ने चौंकाते हुए फोकस फुटवेयर कारोबारियों पर किया है। बुधवार को हुई इस संयुक्त कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ के व्यापार जगत में हड़कंप मचा दिया।

इंटेलिजेंस इनपुट पर एक्शन, दस्तावेजों की जांच जारी

GST विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस टीम को इनपुट मिला था कि फुटवेयर सेक्टर से जुड़े कुछ व्यापारी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी में लिप्त हैं। इसी सूचना के आधार पर रिस्क पैरामीटर के तहत चयनित दुकानों और गोदामों पर दबिश दी गई।

टीमों ने इन प्रतिष्ठानों में मौजूद दस्तावेजों, बिलों और इनवॉइस की गहन जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि प्रारंभिक जांच के बाद GST चोरी का बड़ा खुलासा हो सकता है।

कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर के बाद अब फुटवेयर पर फोकस

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में GST विभाग की कार्रवाई कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर में देखी गई थी। अब फुटवेयर कारोबारियों पर सीधी कार्रवाई ने यह संकेत दिया है कि GST विभाग अब उन सेक्टरों पर भी नजर गड़ाए हुए है, जिन्हें अब तक ‘कम रिस्क’ माना जाता था।

कारोबारी जगत में मची हलचल

फुटवेयर सेक्टर में कार्रवाई के बाद अन्य व्यापारिक वर्गों में भी चिंता का माहौल है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि सरकार को पहले स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर व्यापारी वर्ग को तैयार करना चाहिए था, जबकि विभाग का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के तहत और पुख्ता इनपुट के आधार पर की गई है।

फिलहाल छापेमारी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितनी कर चोरी का मामला सामने आया है और किन कारोबारियों पर कार्रवाई होगी।

Youthwings